उत्तराखंड सरकार में वित्त मंत्री प्रकाश पंत का बुधवार (5 जून) को अमेरिका में निधन हो गया। वह अमेरिका में इलाज कराने गए थे। उनका फेफड़े की बीमारी का इलाज चल रहा था।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने रावत ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर प्रकाश पंत के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''उत्तराखंड में मेरे वरिष्ठ सहयोगी एवं प्रदेश के वित्तमंत्री श्री प्रकाश पंत जी का अमेरिका में इलाज के दौरान स्वर्गवास होने का समाचार पाकर स्तब्ध भी हूं और व्यथित भी। प्रकाश जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत एवं अपूर्णीय क्षति है, उनके निधन से हमारा तीन दशक पुराना साथ यादों में रह गया।''
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रकाश पंत का इलाज अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सास के अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। कुछ दिन पंत दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में भी भर्ती रहे थे।
बता दें कि 2002 में पंत पिथौरागढ़ विधानसभा से विधायक बने थे। हाल में बजट सत्र के दौरान विधानसभा में जब पंत बजच भाषण पढ़ रहे थे तब उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इस वजह से वह पूरा बजट भाषण नहीं पढ़ पाए थे। बाकी भाषण सीएम रावत ने पढ़ा था।
पंत के निधन पर सीएम रावत ने तीन दिन के राजकीय शोक और एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। बता दें कि प्रकाश पंत 2004 राष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी में रजत पदक और उसी वर्ष राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता स्वर्ण पदक जीत चुके थे।