लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड: कांग्रेस विधायकों ने विधान मंडल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, पार्टी नेता की गाड़ी रोकने से थे नाराज

By भाषा | Updated: December 5, 2018 16:45 IST

कांग्रेस विधायकों को धरने से उठाने के लिये मनाने हेतु देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन कांग्रेस नेता नहीं माने ।

Open in App

देहरादून, पांच दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड विधानसभा में प्रवेश करते समय पुलिस द्वारा कांग्रेस विधानमंडल दल के उपनेता करण माहरा के वाहन को रोके जाने के विरोध में मुख्य विपक्षी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा भवन के गेट के बाहर धरना दिया।

हालांकि उत्तराखंड सरकार ने सदन में बयान दिया कि प्रकरण में शामिल पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर करने तथा जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं लेकिन कांग्रेस विधायकों ने इसे नाकाफी बताते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की मांग करते हुए धरना जारी रखा।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के विधायक माहरा के वाहन को गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोका और वाहन का प्रवेश पास दिखाने की मांग की।

माहरा ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके वाहन पर अध्यक्ष विधानसभा आश्वासन समिति का बोर्ड लगे होने के बावजूद उनसे वाहन का प्रवेश पास मांगा और न दिखाये जाने पर उनसे वाहन से उतरकर स्वयं अंदर जाने को कहा।

माहरा ने कहा कि न केवल नियमविरूद्ध उनके वाहन को रोका गया बल्कि उनसे अभद्रता भी की गयी जिसे जनप्रतिनिधि होने के नाते बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर वह गेट के बाहर धरने पर बैठ गये। प्रकरण के बारे में पता चलते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और चकराता के विधायक प्रीतम सिंह समेत पार्टी के अन्य विधायक भी धरने में शामिल हो गये। बाद में कांग्रेस के कई अन्य नेता भी धरने में शामिल हो गये।

नेता विपक्ष ने उठाया सदन में मुद्दा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो)
सदन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने इस मामले को उठाया । बाद में वह भी विरोधस्वरूप सदन की कार्यवाही से बीच में उठकर धरने में शामिल हुईं और दोषी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की ।

इंदिरा ने कहा, 'किसी विधायक को विधानसभा में प्रवेश करते समय पुलिसकर्मियों द्वारा रोका जाना और वह भी तब जब वह उसका आधिकारिक वाहन हो, बिल्कुल गलत बात है। उन्होंने अपने इतने लंबे राजनीतिक कैरियर में ऐसी घटना नहीं देखी।'’ 

कांग्रेस विधायकों को धरने से उठाने के लिये मनाने हेतु देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन कांग्रेस नेता नहीं माने ।

संपूर्ण विपक्ष के धरने पर बैठेने से मचे हड़कंप के बीच प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत विधायकों को मनाने के लिये धरना स्थल पहुंचे और उनसे जनहित में सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने का अनुरोध किया। पंत ने आश्वासन दिया कि घटना की जांच की जायेगी और दोषी को दंडित किया जायेगा ।

पंत ने विधानसभा में भी इस प्रकरण पर बयान देते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों से घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी गयी है और सीसीटीवी फुटेज आदि को भी जांच में शामिल करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह भी निर्देश दिये हैं कि घटना में शामिल पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया जाये तथा जांच के उपरांत दोषी पाये जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये ।

हांलांकि, कांग्रेस विधायक अपनी मांग को लेकर अडे़ रहे और उन्होंने धरना खत्म करने से इंकार कर दिया ।

माहरा ने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा में विपक्ष द्वारा उठाये जाने वाले मसलों से होने वाली असहज स्थिति से बचने के लिये राज्य सरकार ने जानबूझकर उनके वाहन को रूकवाया और ऐसे हालात पैदा किये ।

टॅग्स :कांग्रेसउत्तराखण्डभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे