उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कुमाऊं में बारिश प्रभावित इलाकों का किया दौरा

By भाषा | Updated: October 20, 2021 11:13 IST2021-10-20T11:13:44+5:302021-10-20T11:13:44+5:30

Uttarakhand CM visits rain affected areas in Kumaon | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कुमाऊं में बारिश प्रभावित इलाकों का किया दौरा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कुमाऊं में बारिश प्रभावित इलाकों का किया दौरा

देहरादून, 20 अक्टूबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कुमाऊं के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

राज्य में पिछले तीन दिन से मूसलाधार बारिश जारी है और इससे जुड़ी घटनाओं में अभी तक 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। धामी रुद्रप्रयाग, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में प्रभावित इलाकों का पहले ही दौरा कर चुके हैं। बुधवार को वह खटीमा, चंपावत और अल्मोड़ा भी जाएंगे।

नैनीताल के बाद कुमाऊं संभाग में अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में हताहत हुए लोगों की संख्या सबसे अधिक है।

धामी ने अधिकारियों को भारी बारिश से हुए नुकसान के आकलन के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक बारिश संबंधी घटनाओं में 46 लोगों की मौत हुई है, जबकि 11 अन्य लोग लापता हैं।

अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार शाम देहरादून पहुंचेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand CM visits rain affected areas in Kumaon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे