उत्तराखंड विधानसभा चुनावः सीएम केजरीवाल ने की घोषणा, 6 महीने के भीतर 1 लाख सरकारी नौकरी, 5,000 रुपये भत्ता

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 19, 2021 14:52 IST2021-09-19T14:51:32+5:302021-09-19T14:52:45+5:30

Uttarakhand Assembly Elections: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और आप ने कहा है कि वह चुनाव लड़ेगी और विकास के मुद्दों को उठाएगी।

Uttarakhand Assembly Elections delhi cm arvind Kejriwal announces 1 lakh govt jobs within 6 months coming power poll | उत्तराखंड विधानसभा चुनावः सीएम केजरीवाल ने की घोषणा, 6 महीने के भीतर 1 लाख सरकारी नौकरी, 5,000 रुपये भत्ता

सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल राज्य में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

Highlightsआम आदमी पार्टी राज्य के स्थानीय लोगों के लिए नौकरी के 80 प्रतिशत अवसर आरक्षित करेगी।लोगों को हर महीने 5,000 रुपये भत्ता देगी। उत्तराखंड के युवा रोजगार के अवसरों की कमी के कारण राज्य से पलायन करने को मजबूर हैं।

Uttarakhand Assembly Elections: उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के दौरे पर आए आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार बनते ही राज्य में 6 महीने के भीतर 1 लाख सरकारी नौकरी देंगे। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य के स्थानीय लोगों के लिए नौकरी के 80 प्रतिशत अवसर आरक्षित करेगी। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों को हर महीने 5,000 रुपये भत्ता देगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उत्तराखंड के युवा रोजगार के अवसरों की कमी के कारण राज्य से पलायन करने को मजबूर हैं। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को राज्य में ही रोजगार मिलना चाहिए। इससे पहले केजरीवाल ने घोषणा की थी कि सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल राज्य में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आप ने कहा है कि वह चुनाव लड़ेगी और विकास के मुद्दों को उठाएगी। 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा में भाजपा ने 56 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं। बीजेपी का वोट शेयर 46.51 फीसदी रहा, वहीं कांग्रेस को 33.49 फीसदी वोट शेयर मिला था।

Web Title: Uttarakhand Assembly Elections delhi cm arvind Kejriwal announces 1 lakh govt jobs within 6 months coming power poll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे