सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), नौ सितंबर शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं होने से कथित रूप से क्षुब्ध होकर एक युवक द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बृहस्पतिवार को एक उप निरीक्षक (एसआई) सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि कोतवाली कादीपुर के चौकी सूरापुर क्षेत्र के ग्राम मगरावां निवासी सर्वेश गौतम ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार की शाम को खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया था।
उन्होंने बताया पीड़ित सर्वेश की तहरीर के आधार पर आरोपी अवलेश यादव के विरुद्ध बृहस्पतिवार को अभियोग पंजीकृत किया गया है, और आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित को श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत ठीक बतायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में प्रथम दृष्टया तत्परता पूर्वक कार्रवाई नहीं करने के लिए दोषी पाये जाने पर कोतवाली कादीपुर की पुलिस चौकी के उप निरीक्षक शशिकान्त पटेल, आरक्षी बब्बन यादव, आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी अखिलेश यादव एवं आरक्षी अर्पित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।