योगी सरकार का ऐलान- टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले राज्य के एथलीटों को मिलेंगे 6 करोड़ रुपये
By विनीत कुमार | Updated: July 13, 2021 15:34 IST2021-07-13T14:35:02+5:302021-07-13T15:34:56+5:30
उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।

ओलंपिक में मेडल जीतने वाले यूपी के खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी योगी सरकार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने घोषणा की है कि टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के एथलीटों को 6 करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर दी जाएगी। साथ ही रजत पदक जीतने वाले एथलीट को 4 करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले को 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
वहीं टीम इवेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी अगर गोल्ड मेडल जीतते हैं तो प्रत्येक को तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे। ऐसे ही रजत और कांस्य के लिए क्रमश: 2 करोड़ और एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यूपी से दरअसल इस बार टोक्यो ओलंपिक में 10 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। साथ ही ये घोषणा की ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हर खिलाड़ी को 10 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
Uttar Pradesh Yogi Adityanath lauds 10 players from the state who will take part in the upcoming #TokyoOlympics, including shooter Saurabh Chowdhary. The govt will provide Rs 10 lakhs to each player for participating in singles and team events. (file pic) pic.twitter.com/oiYFCIeM6E
— ANI UP (@ANINewsUP) July 13, 2021
इस बीच युवा और खेल मंत्रालय ओलंपिक को देखते हुए राष्ट्रीय पुरस्कारों को कुछ हफ्तों के लिए टालने की भी योजना बना रहा है। ऐसा इसलिए कि बाद में इसमें ओलंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीट को भी शामिल किया जा सके।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एक सूत्र ने बताया, 'इस संबंध में संबंधित विभाग की मीटिंग में चर्चा की गई है। हमें नॉमिनेशन मिले हैं लेकिन हम ओलंपिक पदक विजेताओं को भी इसमें शामिल करने के लिए इसे कुछ देर ऐसे ही रखना चाहते हैं। इस संबंध में आखिरी फैसले के लिए जल्द ही एक और बैठक हो सकती है।'
टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से होगा शुरू
टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होनी है और इसका समापन 8 अगस्त को होगा। वहीं राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है।
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड और ध्यानचंद अवॉर्ड शामिल हैं। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर दिया जाता है।
बताते चलें कि अभी तक टोक्यो ओलंपिक के लिए 120 से अधिक भारतीय एथलीट क्वॉलीफाई कर चुके हैं। ओलंपिक खेलों का आयोजन पिछले साल ही किया जाना था लेकिन कोविड महामारी के कारण इसे टालना पड़ा था।