उत्तर प्रदेश : लूटपाट का विरोध करने पर महिला की पीट-पीट कर हत्या

By भाषा | Updated: July 19, 2021 16:34 IST2021-07-19T16:34:26+5:302021-07-19T16:34:26+5:30

Uttar Pradesh: Woman beaten to death for protesting looting | उत्तर प्रदेश : लूटपाट का विरोध करने पर महिला की पीट-पीट कर हत्या

उत्तर प्रदेश : लूटपाट का विरोध करने पर महिला की पीट-पीट कर हत्या

बुलंदशहर (उप्र), 19 जुलाई उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में घर में लूटपाट की कोशिश का विरोध करने पर 50 साल की एक महिला की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना सियाना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निखोब गांव में रविवार रात को हुई।

पुलिस के मुताबिक आरोपी गांव में रहने वाले किरणपाल के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा और उसने किरणपाल की पत्नी बट्टो देवी को लूटना शुरू कर दिया। बट्टो देवी उस समय घर के आंगन में एक पेड़ के नीचे सो रही थी। जब महिला ने लूटपाट का विरोध किया तो आरोपी ने एक ईंट से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गयी।

महिला के चिल्लाने की आवाज सुनने पर उसके रिश्तेदार और अन्य ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया। क्षेत्राधिकारी अल्का ने बताया कि आरोपी को पुलिस के हवाले करने से पहले ग्रामीणों ने उसे पीट-पीट कर घायल कर दिया। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Woman beaten to death for protesting looting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे