बदायूं (उप्र), 14 दिसंबर बदायूं जिले के थाना मूसाझाग क्षेत्र में मंगलवार सुबह दो वाहनों की टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लगभग आधा दर्जन घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक पिकअप वाहन बदायूं से दातागंज की ओर जा रहा था कि तभी सामने से रही डाक पार्सल गाड़ी से उसकी भिड़ंत हो गई। घटना में पिकअप वाहन के चालक बबलू (35) और एक महिला मिथिलेश(40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटन के संबंध में आगे जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।