उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बीमा धोखाधड़ी मामले में नोएडा कॉल सेंटर से दो लोगों को पकड़ा
By भाषा | Updated: June 17, 2021 20:04 IST2021-06-17T20:04:32+5:302021-06-17T20:04:32+5:30

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बीमा धोखाधड़ी मामले में नोएडा कॉल सेंटर से दो लोगों को पकड़ा
नोएडा (उप्र), 17 जून उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने नोएडा में एक फर्जी कॉल सेंटर से दो लोगों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपये की बीमा धोखाधड़ी का भंडाफोड़ करने का दावा किया है ।
एसटीएफ की ओर से आज यहां जारी बयान में कहा गया है कि नोएडा के सेक्टर 64 के इंडस्ट्रियल एरिया में एक इमारत में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था । इसमें कहा गया है कि लखनऊ के एसटीएफ की टीम ने वहां छापेमारी की ।
बयान में कहा गया है, ''आरोपी दिलशाद एवं अर्जुन कुमार को मंगलवार की शाम को तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है । इसमें कहा गया है कि उनके पास से विभिन्न बीमा कंपनियों के ग्राहकों का 330 पृष्ठों का आंकड़ा भी बरामद किया गया है ।
एजेंसी ने कहा, ''उनके पास से 18 मोबाइल फोन, आठ एटीएम कार्ड, दो लैपटॉप, 12 डायरी एवं 17200 नकद रुपये बरामद किये गये हैं जबकि एक मारुति स्विफ्ट कार भी जब्त की गयी है ।
अधिकारियों के अनुसार इन आरोपियों ने एक मामले में कानपुर के एक चिकित्सक से एक करोड़ रुपये की ठगी की है जबकि दूसरे मामले में औरैया के व्यक्ति से 70 लाख रुपये की ठगी की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।