उत्तर प्रदेश में कोरोना से राहत, कोविड-19 से 266 और लोगों की मौत, 29824 नए केस, 35903 मरीज ठीक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 28, 2021 18:59 IST2021-04-28T18:58:07+5:302021-04-28T18:59:49+5:30

उत्तर प्रदेश अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,943 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 21 मौतें प्रयागराज में हुई हैं।

Uttar Pradesh Relief Corona 266 more deaths from covid-19 new cases 29824 Prayagraj leads | उत्तर प्रदेश में कोरोना से राहत, कोविड-19 से 266 और लोगों की मौत, 29824 नए केस, 35903 मरीज ठीक

बरेली में 1041 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Highlights राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 266 और लोगों की मौत हो गई।पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 29,824 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 3759 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं।

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 266 और लोगों की मौत हो गई तथा 29,824 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 266 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,943 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 21 मौतें प्रयागराज में हुई हैं।

इसके अलावा हरदोई में 15, वाराणसी में 14, कानपुर नगर और लखनऊ में 13-13, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में 12-12 तथा आगरा में 10 मरीजों की मृत्यु हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 29,824 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि इसी अवधि में 35,903 मरीज ठीक भी हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 3759 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा वाराणसी में 1909, कानपुर नगर में 1650, मेरठ में 1355, प्रयागराज में 1261, आगरा में 1076 तथा बरेली में 1041 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य में इस वक्त 30,0041 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 1,86,588 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक चार करोड़ तीन लाख 28 हजार 141 नमूने जांचे जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1,18,2848 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस के 16,613 नए मामले सामने आए, 120 रोगियों की मौतें

राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 16,613 नए मामले आए जबकि 120 और मरीजों की मौत हो गई गई। राज्‍य में अभी 1,63,372 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं। राज्‍य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 3,926 लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 16,613 और संक्रमित मिले।

इनमें जयपुर में 3,014, जोधपुर में 2,220, अलवर में 1,123 व उदयपुर में 1,112 नये रोगी शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दौरान 8,303 और मरीज ठीक हुए हैं। बीते चौबीस घंटे में जोधपुर में 33, जयपुर में 32 व उदयपुर में 11 मरीजों की मौत हो गई है। 

Web Title: Uttar Pradesh Relief Corona 266 more deaths from covid-19 new cases 29824 Prayagraj leads

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे