उत्तर प्रदेश: दरोगा की परीक्षा देने आया ‘सॉल्वर गैंग’ का सदस्य निकला पुलिसकर्मी, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 21, 2021 21:57 IST2021-11-21T21:57:22+5:302021-11-21T21:57:22+5:30

Uttar Pradesh: Policeman turned out to be a member of 'Solver Gang' who came to appear for Inspector's examination, arrested | उत्तर प्रदेश: दरोगा की परीक्षा देने आया ‘सॉल्वर गैंग’ का सदस्य निकला पुलिसकर्मी, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: दरोगा की परीक्षा देने आया ‘सॉल्वर गैंग’ का सदस्य निकला पुलिसकर्मी, गिरफ्तार

मेरठ, 21 नवंबर उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने ‘सॉल्वर गैंग’ के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राज्य पुलिस में सिपाही पद पर तैनात है और पिछले कुछ महीनों से ड्यूटी से अनुपस्थित था। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मथुरा निवासी आरोपी रविकांत उत्तर प्रदेश में सिपाही पद पर कार्यरत है। आरोपी मेरठ-बागपत मार्ग पर स्थित आईटीएम कॉलेज में किसी दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर दरोगा की परीक्षा देने आया था।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को पुलिस ने ‘सॉल्वर गैंग’ के आशुतोष मणि त्रिपाठी और साहिर खान को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में 17 नवंबर को इमरान और दीपक की गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने आरोपी रविकांत को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

थाना जानी पुलिस के अनुसार आईटीएम कॉलेज में उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक (एसआई) पद की भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। शनिवार शाम की पाली में परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिये कॉलेज में प्रवेश पत्र और पहचान पत्र जांच कर प्रवेश दिया जा रहा था। गेट पर जांच के दौरान एक परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर अध्यापक को शक हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि अध्यापक ने मौके पर मौजूद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पूछताछ के लिये परीक्षार्थी को हिरासत में लेने का प्रयास किया तो वह मौके से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे कॉलेज के पास से हिरासत में ले लिया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पकड़े गए आरोपी रविकांत ने बताया कि वह एक अन्य परीक्षार्थी के नाम पर फर्जी प्रवेश पत्र बनवाकर परीक्षा देने आया था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि रविकांत उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर अयोध्या जिला पुलिस लाईन मे तैनात है और पिछले लगभग 10 माह से ड्यूटी से अनुपस्थित था। रविकांत 2019 में राज्य पुलिस में सिपाही पद पर नियुक्त हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Policeman turned out to be a member of 'Solver Gang' who came to appear for Inspector's examination, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे