बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनेंगे गरीबों के लिए 75 फ्लैट, प्रयागराज में आज भूमि पूजन करेंगे सीएम योगी

By आजाद खान | Updated: December 26, 2021 09:27 IST2021-12-26T09:24:46+5:302021-12-26T09:27:34+5:30

सीएम योगी आज भूमि पूजन के लिए प्रयागराज आएंगे। वे भूमि पूजन के बाद लूकरगंज की एक सभा में शामिल भी होंगे।

uttar pradesh news cm yogi will visit prayagraj to bhumi pujan on land from criminal leader atiq ahmed illegal possession | बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनेंगे गरीबों के लिए 75 फ्लैट, प्रयागराज में आज भूमि पूजन करेंगे सीएम योगी

बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनेंगे गरीबों के लिए 75 फ्लैट, प्रयागराज में आज भूमि पूजन करेंगे सीएम योगी

Highlightsबाहुबली नेता अतीक अहमद के कब्जा से मुक्त कराई गई जमीन पर आज सीएम योगी भूमि पूजन करेंगे। इस जमीन पर गरीबों के लिए 458.88 लाख की लागत से 75 फ्लैट बनवाए जाएंगे। पूर्व सांसद अतीक अहमद फिलहाल गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद हैं।

भारत: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद से कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर आज भूमि पूजन करेंगे। वे इसके लिए आज प्रयागराज जाएंगे और वहां भूमि पूजन के कार्य को आगे बढ़ाएंगे। इससे पहले सरकार ने यह दावा किया था कि बाहुबली नेता द्वारा बहुत सी जमीन को कब्जा किया गया था। सरकार ने कार्रवाई करते हुए सारे जमीन को उनके कब्जे से मुक्त कराया और अब उन जमीन पर वे भूमि पूजन करेंगे। हालांकि सरकार ने यह भी कहा था कि माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए वे घर बनाए जाएंगे। 

कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर बनेगे 75 फ्लैट 

इससे पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस जमीन का सर्वे अधिकारियों के साथ कर चुके हैं। उनके अनुसार, सरकार ने इस जमीन पर गरीबों के लिए 75 फ्लैट बनाने की योजना बनाई है। 
आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद से खाली कराई गई जमीन पर 458.88 लाख की लागत से यह फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इस योजना में एक फ्लैट की लागत साढ़े छह लाख आएगी, जिसमें से डेढ़ लाख भारत सरकार अनुदान देगी, जबकि एक लाख का अनुदान राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। इसके बाद बाकी के 3.50 लाख योजना में चयनित लाभार्थी को देना होगा। इस पर बयान देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा, "सीएम योगी जब से आए हैं, उन्होंने अवैध जमीनें वापस ली हैं. उसके ऊपर बुल्डोजर चलाया है।"

अब कहां है बाहुबली नेता अतीक अहमद 

राज्य के बाहुबली नेता अतीक अहमद पर अबतक कुल 113 मामले दर्ज हैं। उनपर जमीन कब्जे के भी कई केस चल रहे हैं। फिलहाल अतीक अहमद को एक अध्यापकों के साथ मारपीट करने और उसे धमकी देने के एक मामले में वे गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद हैं।

Web Title: uttar pradesh news cm yogi will visit prayagraj to bhumi pujan on land from criminal leader atiq ahmed illegal possession

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे