उत्तर प्रदेश : पुलिस की छापेमारी के दौरान हृदयाघात से व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: December 13, 2021 17:45 IST2021-12-13T17:45:21+5:302021-12-13T17:45:21+5:30

उत्तर प्रदेश : पुलिस की छापेमारी के दौरान हृदयाघात से व्यक्ति की मौत
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 13 दिसंबर शामली जिले के एक गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की हृदयाघात से उस वक्त मौत हो गई, जब पुलिस ने व्यक्ति के दामाद की तलाश में उसके घर पर छापा मारा। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान जिले के बिडोली गांव के नफीस के रूप में हुई है। झिंझाना थाना के प्रभारी श्यामवीर सिंह के मुताबिक, मारपीट के एक मामले में वांछित मुनीर को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि रामदा गांव का निवासी मुनीर अपने ससुर के घर में है। सिंह ने कहा कि घर की तलाशी के दौरान नफीस को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई, जबकि मुनीर भागने में सफल रहा। नफीस के परिवार ने बाद में विरोध प्रदर्शन किया और मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।