लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेशः ललितपुर में प्रेमी ने प्रेमिका को पत्थर से कुचल कर मार डाला, बचाने आए साथी को भी मारा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 23, 2020 17:44 IST

प्रेमिका को पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला और बचाने आए साथी को मारकर अधमरा कर दिया। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के मालथौन निवासी पचास वर्षीय मीरा अपने से दस वर्ष छोटे प्रेमी माखन नाथ के साथ दो वर्ष से रह रही थी।पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है। पुलिस तलाश में जुट गई है। पाली के ग्राम मामदा में पहुंचे और वहां गांव के ही रतन सिंह यादव के खेत की रखवाली को लेकर वही रहने लगे।

ललितपुरः उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के पाली थाना क्षेत्र में डुंगरिया पच्गांव के पास सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मार डाला। प्रेमिका को पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला और बचाने आए साथी को मारकर अधमरा कर दिया। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दिया है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है। पुलिस तलाश में जुट गई है। बताया गया है कि मध्य प्रदेश के मालथौन निवासी पचास वर्षीय मीरा अपने से दस वर्ष छोटे प्रेमी माखन नाथ के साथ दो वर्ष से रह रही थी। पुलिस ने बताया कि आठ दिन पहले वह दोनों थाना पाली के ग्राम मामदा में पहुंचे और वहां गांव के ही रतन सिंह यादव के खेत की रखवाली को लेकर वही रहने लगे।

विगत दिवस मीरा अपने प्रेमी के साथ बालाबेहट में अपना कुछ सामान उठाने के लिए जा रहे थे तो रतन सिंह भी साथ मे चल दिये, तीनों एक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर जब गांव लौट रहे थे तो रास्ते मे प्रेमी प्रेमिका में झगड़ा होने लगा।

पाली क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) श्याम नारायण सिंह ने बताया, ‘‘घटना शुक्रवार शाम की है। डुंगरिया गांव की गौशाला के पास एक महिला और एक पुरुष के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली थी, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की मौत हो गयी।’’

महिला की पहचान मध्य प्रदेश के मालथौन गांव निवासी मीरा (50) के रूप में हुई है

उन्होंने बताया, ‘‘मृत महिला की पहचान मध्य प्रदेश के मालथौन गांव निवासी मीरा (50) के रूप में हुई है और ललितपुर जिले के मामदा गांव के रहने वाले घायल रतन सिंह यादव का अभी इलाज चल रहा है।’’ सीओ सिंह ने अब तक की जांच के हवाले से बताया, ‘‘मध्य प्रदेश के मालथौन गांव की महिला मीरा (50) अपने से 10 साल छोटे प्रेमी माखन के साथ पिछले दो साल से रह रही थी। आठ दिन पूर्व दोनों ललितपुर जिले मामदा गांव में रतन सिंह यादव के खेत पर झोपड़ी बनाकर रहने लगे थे।’’

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम रतन सिंह यादव के साथ उसी की मोटरसाइकिल में बैठकर मीरा और माखन बालाबेहट से वापस मामदा गांव आ रहे थे, तभी डुंगरिया गांव की गौशाला के पास दोनों में विवाद होने लगा और माखन ने पत्थर उठाकर उसके (मीरा) चेहरे पर कई वार कर किए, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ी।

इस दौरान रतन सिंह ने मीरा को बचाने की कोशिश की तो उसे भी पत्थर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया और भाग गया। सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्‍पताल में भर्ती करवाया, जहां मीरा की मौत हो गयी और रतन सिंह का अभी इलाज चल रहा है।

सिंह ने महिला दो साल से अपने पति लाड़ला को छोड़कर प्रेमी माखन के साथ रह रही थी। पाली क्षेत्र के सीओ ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया गया है। आरोपी माखन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। 

टॅग्स :क्राइमक्राइम न्यूज हिंदीयूपी क्राइमउत्तर प्रदेश समाचारउत्तर प्रदेशमध्य प्रदेशmadhya pardesh
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे