लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेशः ध्यान रखिए, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शाम छह से सुबह सात बजे के बीच लाइट नहीं कटे, सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा

By भाषा | Updated: October 11, 2021 20:43 IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के बिजली संयंत्रों को पर्याप्त कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी के मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की कई उपलब्धियों का भी जिक्र किया। कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।उपभोक्ता गलत बिजली बिलों से परेशान हैं, जिससे बिलों का संग्रह प्रभावित होता है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उन राज्यों पर निशाना साधा, जो शुरू में कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी पर चिल्लाए थे, लेकिन केंद्र द्वारा ऑक्सीजन ऑडिट की घोषणा के बाद उनकी मांग घटकर आधी रह गई।

योगी ने राज्य के बिजली संयंत्रों को पर्याप्त कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर द्वारा उप्र में कोविड-19 प्रबंधन पर प्रकाशित पुस्‍तक का विमोचन करने के बाद यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “ऑक्सीजन की जहां जरूरत थी ले जाया गया और इसके बाद आक्‍सीजन ऑडिट के लिए प्रावधान किया गया था। आपने देखा होगा कि कई राज्य ऑक्सीजन (कमी) के नारे लगा रहे थे और जैसे ही केंद्र ने ऑक्सीजन के ऑडिट की घोषणा की, उनकी मांग आधी रह गई।”

आदित्यनाथ की टिप्पणी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद आई है कि केंद्र यह स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है कि देश में कोयला संकट है। उन्होंने कहा था कि कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी यही बताया जा रहा था कि ऑक्सीजन संकट नहीं था।

इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की कई उपलब्धियों का भी जिक्र किया। सोमवार को जारी एक अन्‍य सरकार बयान के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष को राज्य में बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति के संबंध में गहन समीक्षा करने का निर्देश दिया और राज्य के बिजली संयंत्रों को पर्याप्त कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शाम छह बजे से सुबह सात बजे के बीच लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए क्योंकि त्योहारी सीजन चल रहा है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यूपीपीसीएल के अध्यक्ष को “राज्य में बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति के संबंध में गहन समीक्षा” करने का निर्देश दिया। यहां जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि राज्य के बिजली संयंत्रों को पर्याप्त कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में त्योहारों का मौसम चल रहा है और राज्य के लोग ‘नवरात्र’ मना रहे हैं, रामलीला भी विभिन्न स्थानों पर चल रही है, ऐसे समय में रात में निर्बाध बिजली आपूर्ति जरूरी है। योगी ने कहा कि उपभोक्ता गलत बिजली बिलों से परेशान हैं, जिससे बिलों का संग्रह प्रभावित होता है। गलत बिजली बिलों के कारण उपभोक्ता को नुकसान नहीं होना चाहिए।

समझौते के अनुसार काम नहीं करने वाली बिजली बिलिंग एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसी एजेंसियों की जमानतराशि जब्त की जानी चाहिए, साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ काली सूची में भी डाला जाना चाहिए।

बिजली बिलों के निपटारे के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस) लागू करने के निर्देश दिए। एक अन्‍य बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां लोक भवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 15 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड अपने हाथों से प्रदान किए। उल्लेखनीय है कि आज प्रदेश के सभी 75 जिलों में ब्लॉक स्तर पर एक ही दिन में लगभग एक लाख पात्र लोगों को इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सबको स्वास्थ्य बीमा का कवर प्रदान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने तीन वर्ष पूर्व दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कवर योजना आयुष्मान भारत प्रारम्भ की थी।

आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत देश में 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक करोड़ से अधिक परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का कवर प्रदान किया जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकार में मात्र 30 हजार रुपये स्वास्थ्य बीमा का कवर प्रदान किया गया था। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अन्तिम पायदान के 40 लाख अन्त्योदय राशन कार्डधारक परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जोड़ा जा रहा है। 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथलखनऊBJP government of Uttar PradeshAam Aadmi Party
Open in App

संबंधित खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं