सपा-बसपा-कांग्रेस के ‘जहरीले कॉकटेल’ से मुक्त है उत्तर प्रदेश : श्रीकांत शर्मा

By भाषा | Updated: September 10, 2021 19:36 IST2021-09-10T19:36:14+5:302021-09-10T19:36:14+5:30

Uttar Pradesh is free from 'poisonous cocktail' of SP-BSP-Congress: Shrikant Sharma | सपा-बसपा-कांग्रेस के ‘जहरीले कॉकटेल’ से मुक्त है उत्तर प्रदेश : श्रीकांत शर्मा

सपा-बसपा-कांग्रेस के ‘जहरीले कॉकटेल’ से मुक्त है उत्तर प्रदेश : श्रीकांत शर्मा

बरेली (उप्र), 10 सितंबर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के ‘जहरीले कॉकटेल’ से मुक्त है।

शर्मा ने बरेली के नवाबगंज में भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों का हक मारने वाली सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकारों को आईना दिखाया, गरीबों को उनका हक दिलाया। 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तब सपा-बसपा और कांग्रेस के ‘जहरीले कॉकटेल’ से उत्तर प्रदेश मुक्त हुआ।’’

उन्‍होंने कहा,‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने जब जनधन के खाते खुलवाए तो विपक्षी दल मजाक उड़ाते थे, लेकिन अब जब गरीबों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सीधे उनके खाते में पहुंच रहा है तो सबके मुंह बंद हैं। हमने योजनाओं में बिचौलियों की सेंधमारी जनधन खातों से रोक दी।’’

उन्होंने कहा,‘‘वर्ष 2014 से पहले भाजपा के गरीब कल्याण के एजेंडे का मजाक बनाया जाता था। गरीब का घर अंधेरे और धुएं में था, पक्की छत और शौचालय तो सपना था, इलाज तो दूर की बात थी।’’

शर्मा ने कहा कि आज हमारे धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व के केंद्रों काशी, विंध्याचल, अयोध्या, प्रयागराज और मथुरा के पुराने गौरव को लौटाने का काम भाजपा की सरकार कर रही है और हम उल्लास के साथ अपने धार्मिक त्योहार मनाते हैं, सरकार भी उसमें शामिल होती है।

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार,भाजपा कार्यकर्ता व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh is free from 'poisonous cocktail' of SP-BSP-Congress: Shrikant Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे