उत्तर प्रदेश: जींस नहीं पहनने पर पति ने दिया तीन तलाक, फिर खुद को लगाई आग

By स्वाति सिंह | Updated: December 23, 2020 19:53 IST2020-12-23T19:32:29+5:302020-12-23T19:53:15+5:30

उत्तर प्रदेश के मेरठ से तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने जींस पहनने और डांस करने से मना कर दिया था।

Uttar Pradesh: husband gives three divorces for not wearing jeans, then sets himself on fire | उत्तर प्रदेश: जींस नहीं पहनने पर पति ने दिया तीन तलाक, फिर खुद को लगाई आग

अमीरूद्दीन की ओर से तमाम आरोप लगाकर शिकायत पुलिस को दी गई।

Highlightsउत्तर प्रदेश के मेरठ में जींस नहीं पहनने और डांस नहीं करने पर युवक ने पत्नी को तलाक दे दिया। मंगलवार रात को आरोपी पति अपनी पत्नी के मायके पहुंचा और यहां खुद पर तेल डालकर आग लगा लीइस दौरान परिवार के सदस्यों ने युवक को बचाया और इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जींस नहीं पहनने और डांस नहीं करने पर युवक ने पत्नी को तलाक दे दिया। यही नहीं, मंगलवार रात को आरोपी पति अपनी पत्नी के मायके पहुंचा और यहां खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने युवक को बचाया और इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी। फिलहाल युवक को पुलिस के हवाले किया गया है। मामले में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है। 

यह मामला लिसाड़ी गेट के न्यू इस्लामनगर का है, यहां के निवासी अमीरूद्दीन ने बेटी महजबी का निकाह आठ साल पहले हापुड़ के पिलखुवा निवासी अनस के साथ की थी। अनस दिल्ली में नौकरी करता है। पिछले कुछ माह से लगातार महजबी को उसका पति परेशान कर रहा था। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले पंचायत भी हुई थी। महिला ने आरोप लगाया कि पति जींस पहनने और डांस करने व गाना गाने का दबाव बनाता है। इसी बात को लेकर विवाद है।

 महिला ने पंचायत में अपनी बात रखी, लेकिन समझौता नहीं हुआ। दो दिन पहले आरोपी अनस ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। अमीरूद्दीन ने बताया कि मंगलवार रात को अनस उनके घर पर पहुंचा और वहां खुद पर तेल उड़ेलकर आग लगा ली। इसके बाद आरोपी ने घर की ओर दौड़ लगा दी। परिवार के लोगों ने पानी और कपड़ा डालकर अनस की आग बुझा दी। 

इस दौरान अनस बस मामूली रूप से जला था। इसके बाद आरोपी को पिटाई कर पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस को अनस दिया गया और पूरा मामला बताया गया। अमीरूद्दीन की ओर से तमाम आरोप लगाकर शिकायत पुलिस को दी गई। इस मामले में इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। तहरीर मिली है और इसी के आधार पर कार्रवाई होगी। 

Web Title: Uttar Pradesh: husband gives three divorces for not wearing jeans, then sets himself on fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे