उत्तर प्रदेश सरकार का बजट 22 फरवरी को पेश होगा

By भाषा | Updated: February 9, 2021 22:55 IST2021-02-09T22:55:05+5:302021-02-09T22:55:05+5:30

Uttar Pradesh government's budget will be presented on 22 February | उत्तर प्रदेश सरकार का बजट 22 फरवरी को पेश होगा

उत्तर प्रदेश सरकार का बजट 22 फरवरी को पेश होगा

लखनऊ, नौ फरवरी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपना बजट आगामी 22 फरवरी को विधानसभा में पेश करेगी।

विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रदेश विधानमंडल का सत्र आगामी 18 फरवरी को शुरू होगा और 22 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे बजट प्रस्तुत किया जाएगा।

विधानसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सदन की बैठकें आगामी 10 मार्च तक होंगी। बृहस्पतिवार 18 फरवरी को विधानमंडल सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी।

दुबे ने बताया कि इस सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, उत्तर प्रदेश पेंशन हेतु सरकारी सेवा एवं विधि मान्यकरण अध्यादेश, उत्तर प्रदेश चलचित्र विनियमन संशोधन अध्यादेश और उत्तर नगरीय परिसर किराएदारी विनियमन अध्यादेश समेत कुल सात अध्यादेश भी सदन में पेश किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh government's budget will be presented on 22 February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे