उत्तरप्रदेश : राजाजी नेशनल पार्क में हाथी से कुचलकर वनकर्मी की मौत
By भाषा | Updated: February 22, 2021 22:58 IST2021-02-22T22:58:48+5:302021-02-22T22:58:48+5:30

उत्तरप्रदेश : राजाजी नेशनल पार्क में हाथी से कुचलकर वनकर्मी की मौत
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 22 फरवरी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बिहारीगढ़ थाना में स्थित राजाजी नेशनल पार्क में एक जंगली हाथी ने डयूटी पर तैनात वनकर्मी की कुचलकर कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ग्राम कुरडीखेड़ा निवासी गौरव कुमार राजाजी नेशनल पार्क में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर कार्यरत था। वह बेरीबड़ा रेंज में रात के वक्त गश्त कर रहा था तभी एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसे कुचल दिया। कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि कुमार को अपने पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर नौकरी मिली थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।