मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 28 मार्च पुलिस टीम पर कथित रूप से हमला कर हिरासत से अपराधी को छुड़ाने के सिलसिले में 36 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनमें से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में शनिवार को हुई। पुलिस दल हिस्ट्री-शीटर इमलाख को गिरफ्तार करने गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इमलाख को हिरासत में लिया ही था कि कुछ ग्रामीण वहां आए और पुलिस दल पर हमला कर उसे छुड़ा ले गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।