उत्तर प्रदेश : वायु प्रदूषण के आरोप में फैक्टरी पर लगा सात लाख रुपये का जुर्माना

By भाषा | Updated: November 24, 2021 15:05 IST2021-11-24T15:05:35+5:302021-11-24T15:05:35+5:30

Uttar Pradesh: Factory fined Rs 7 lakh for air pollution | उत्तर प्रदेश : वायु प्रदूषण के आरोप में फैक्टरी पर लगा सात लाख रुपये का जुर्माना

उत्तर प्रदेश : वायु प्रदूषण के आरोप में फैक्टरी पर लगा सात लाख रुपये का जुर्माना

मुजफ्फरनगर (उप्र), 24 नवंबर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शामली जिले में वायु प्रदूषण फैलाने के आरोप में रासायनिक यौगिक बनाने वाली एक फैक्टरी पर 7.12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शामली में पानीपत रोड स्थित यह कारखाना, फेरस सल्फेट पाउडर और मैग्नीशियम सल्फेट जैसे यौगिकों का उत्पादन करता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि निर्धारित सीमा से अधिक खतरनाक गैसों का उत्सर्जन करने का दोषी पाए जाने के बाद फैक्ट्री पर 7,12,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

उन्होंने बताया कि यह कदम प्रदूषण की जांच के लिए निर्धारित नियमों और विनियमों का उल्लंघन कर संचालन कर रहे उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा है।

सिंह ने कहा कि बोर्ड राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए नवगठित आयोग के निर्देशों के बाद हरकत में आया, जो दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से गठित सबसे शक्तिशाली निकाय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Factory fined Rs 7 lakh for air pollution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे