उत्तर प्रदेश में कोविड बेकाबू, संक्रमित 265 और लोगों की मौत, 32993 नए केस, लखनऊ का बुरा हाल, 39 मरे

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 27, 2021 20:32 IST2021-04-27T20:28:58+5:302021-04-27T20:32:26+5:30

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 265 और लोगों की मौत हो गई।

Uttar Pradesh covid 265 more people killed 32993 new cases Madhya Pradesh 98 deaths 13417 corona virus case | उत्तर प्रदेश में कोविड बेकाबू, संक्रमित 265 और लोगों की मौत, 32993 नए केस, लखनऊ का बुरा हाल, 39 मरे

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 32,993 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

Highlightsवायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,678 हो गई है। अवधि में सबसे ज्यादा 39 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं।प्रयागराज और वाराणसी में 13-13, गौतम बुद्ध नगर में 12, जालौन और झांसी में आठ-आठ मरीजों की मौत हुई है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 265 और लोगों की मौत हो गई तथा 32993 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 265 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,678 हो गई है। इस अवधि में सबसे ज्यादा 39 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं।

इसके अलावा कानपुर नगर तथा गाजियाबाद में 15-15, प्रयागराज और वाराणसी में 13-13, गौतम बुद्ध नगर में 12, जालौन और झांसी में आठ-आठ मरीजों की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 32,993 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि इसी अवधि में 30,398 मरीज संक्रमण से उबरे भी हैं। सबसे ज्यादा 4437 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं।

इसके अलावा कानपुर नगर में 2320, वाराणसी में 1752, प्रयागराज में 1521, बरेली में 1427, मेरठ में 1291 तथा गाजियाबाद में 1068 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में इस वक्त 3,06,401 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,84,144 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक चार करोड़ एक लाख 41 हजार 354 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 13,417 नए मामले, 98 की मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,417 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 5,52,407 पहुंच गए। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 98 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,319 हो गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1837 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1836, ग्वालियर में 1198 एवं जबलपुर में 799 नये मरीज मिले। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 5,52,407 संक्रमितों में से अब तक 4,25,812 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 94,276 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 11,577 रोगियों को संक्रमण को मात देने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

(इनपुट एजेंसी)
 

Web Title: Uttar Pradesh covid 265 more people killed 32993 new cases Madhya Pradesh 98 deaths 13417 corona virus case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे