लाइव न्यूज़ :

यूपी में कोरोना प्रकोप, भाजपा के तीसरे विधायक की मौत, नवाबगंज से एमएलए केसर सिंह गंगवार ने तोड़ा दम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 28, 2021 19:24 IST

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 266 और लोगों की मौत हो गई तथा 29,824 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,943 हो गई है।उत्तर प्रदेश में 29,824 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 21 मौतें प्रयागराज में हुई हैं। 

बरेलीः उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार का बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे।

गंगवार के परिवार के सूत्रों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे जहां उनका निधन हो गया। हाल ही में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। गंगवार के परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। गंगवार वर्ष 2009 में बसपा से विधान परिषद के लिए चुने गए थे और वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

पार्टी ने उन्हें नवाबगंज सीट से टिकट दिया था जिस पर उन्होंने जीत दर्ज की थी। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगवार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की। इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने भी गंगवार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

केसर सिंह गंगवार भाजपा के ऐसे तीसरे विधायक हैं जिनका कोविड-19 की दूसरी लहर में निधन हुआ है। इससे पहले हाल ही में औरैया से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर और लखनऊ पश्चिम से पार्टी विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो चुका है।

गुजरात के वरिष्ठ भाजपा नेता दत्ताजी चिरणदास का निधन

भाजपा के वरिष्ठ नेता दत्ताजी चिरणदास का बुधवार तड़के यहां एसवीपी अस्पताल में निधन हो गया। दत्ताजी चिरणदास के बेटे सुनील ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के लक्षण सामने आने के दो दिनों के अंदर उनके पिता का देहांत हो गया। उनका अहमदाबाद नगर निकाय के एसवीपी अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण का उपचार चल रहा था।

दत्ताजी चिरणदास के देहावसान पर शोक प्रकट करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘गुजरात भाजपा के वरिष्ठ नेता , मार्गदर्शक और प्रदेश इकाई के पूर्व महासचिव दत्ताजी चिरणदासजी के निधन से बहुत दुखी हूं। उनका राजनीतिक एवं सामाजिक योगदान हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।’ ़़

वैसे दत्ताजी कई सालों से पार्टी या राजनीति में सक्रिय नहीं थे। वह 1995-96 में सुरेश मेहता सरकार में गुजरात औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष थे। सुनील ने कहा, ‘‘ उन्हें सोमवार को ज्वर और खांसी हुयी जिसके बाद हमने उनकी कोरोना वायरस जांच करायी।

वह घर पर ही थे और परिणाम का इंतजार था। उनकी स्थिति स्थिर थी। लेकिन, उनका स्वास्थ्य बिगड़ने पर मंगलवार रात को हम उन्हें एसवीपी अस्पताल ले गये । ’’ उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी मृत्यु के उपरांत जांच रिपोर्ट आयी और पता चला कि वह संक्रमित हो गये थे। 

टॅग्स :उत्तर प्रदेश में कोरोनाकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियाभारतीय जनता पार्टीयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारतयूपी में अब जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में मान्य नहीं होगा आधार कार्ड, शासन ने सभी विभागों को दिया निर्देश, सपा ने जताई आपत्ति

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा