यूपी में कोरोना प्रकोप, भाजपा के तीसरे विधायक की मौत, नवाबगंज से एमएलए केसर सिंह गंगवार ने तोड़ा दम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 28, 2021 19:24 IST2021-04-28T19:23:51+5:302021-04-28T19:24:54+5:30
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 266 और लोगों की मौत हो गई तथा 29,824 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

प्रदेश में अब तक 1,18,2848 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
बरेलीः उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार का बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे।
गंगवार के परिवार के सूत्रों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे जहां उनका निधन हो गया। हाल ही में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। गंगवार के परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। गंगवार वर्ष 2009 में बसपा से विधान परिषद के लिए चुने गए थे और वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा में शामिल हो गए थे।
पार्टी ने उन्हें नवाबगंज सीट से टिकट दिया था जिस पर उन्होंने जीत दर्ज की थी। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगवार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की। इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने भी गंगवार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
केसर सिंह गंगवार भाजपा के ऐसे तीसरे विधायक हैं जिनका कोविड-19 की दूसरी लहर में निधन हुआ है। इससे पहले हाल ही में औरैया से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर और लखनऊ पश्चिम से पार्टी विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो चुका है।
गुजरात के वरिष्ठ भाजपा नेता दत्ताजी चिरणदास का निधन
भाजपा के वरिष्ठ नेता दत्ताजी चिरणदास का बुधवार तड़के यहां एसवीपी अस्पताल में निधन हो गया। दत्ताजी चिरणदास के बेटे सुनील ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के लक्षण सामने आने के दो दिनों के अंदर उनके पिता का देहांत हो गया। उनका अहमदाबाद नगर निकाय के एसवीपी अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण का उपचार चल रहा था।
दत्ताजी चिरणदास के देहावसान पर शोक प्रकट करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘गुजरात भाजपा के वरिष्ठ नेता , मार्गदर्शक और प्रदेश इकाई के पूर्व महासचिव दत्ताजी चिरणदासजी के निधन से बहुत दुखी हूं। उनका राजनीतिक एवं सामाजिक योगदान हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।’ ़़
वैसे दत्ताजी कई सालों से पार्टी या राजनीति में सक्रिय नहीं थे। वह 1995-96 में सुरेश मेहता सरकार में गुजरात औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष थे। सुनील ने कहा, ‘‘ उन्हें सोमवार को ज्वर और खांसी हुयी जिसके बाद हमने उनकी कोरोना वायरस जांच करायी।
वह घर पर ही थे और परिणाम का इंतजार था। उनकी स्थिति स्थिर थी। लेकिन, उनका स्वास्थ्य बिगड़ने पर मंगलवार रात को हम उन्हें एसवीपी अस्पताल ले गये । ’’ उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी मृत्यु के उपरांत जांच रिपोर्ट आयी और पता चला कि वह संक्रमित हो गये थे।