उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग का विस्तार, चार संयोजक, सात प्रवक्ता बनाए गए

By भाषा | Updated: April 23, 2021 23:17 IST2021-04-23T23:17:53+5:302021-04-23T23:17:53+5:30

Uttar Pradesh Congress Media Department expanded, four conveners, seven spokesmen made | उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग का विस्तार, चार संयोजक, सात प्रवक्ता बनाए गए

उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग का विस्तार, चार संयोजक, सात प्रवक्ता बनाए गए

लखनऊ, 23 अप्रैल उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग का शुक्रवार को विस्तार कर दिया गया। इसमें चार संयोजक तथा सात प्रवक्ता बनाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एवं संचार विभाग के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने यहां बताया कि विभाग के विस्तार के तहत ललन कुमार की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए उन्हें संयोजक (संगठन एवं समन्वय) बनाया गया है।

इसके अलावा विभिन्न मीडिया माध्यमों के लिए अलग-अलग संयोजक भी बनाए गए हैं। अशोक सिंह को प्रिंट मीडिया, सुरेंद्र राजपूत को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अनूप पटेल को डिजिटल मीडिया का संयोजक बनाया गया है।

इसके अलावा अंशु अवस्थी, हिलाल नकवी, सचिन रावत, सुधांशु बाजपेई, विकास श्रीवास्तव, उमाशंकर पांडेय और कृष्णकांत पांडे को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है।

साथ ही मीडिया प्रशिक्षण एवं संवर्धन समिति में सात वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है।

सिद्दीकी ने बताया कि पार्टी ने 12 लोगों का एक पैनल बनाया है जो टेलीविजन चैनलों पर होने वाली परिचर्चाओं में पार्टी का पक्ष रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh Congress Media Department expanded, four conveners, seven spokesmen made

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे