लाइव न्यूज़ :

यूपी में हालत खराब, 33214 नए मरीज, 187 लोगों की मौत, बंगाल में पहली बार 10 हजार का आंकड़ा पार, कोरोना के 10784 केस दर्ज

By भाषा | Updated: April 21, 2021 21:47 IST

उत्तर प्रदेशः संक्रमण से 10346 लोगों की मौत हो चुकी है। इस अवधि में सबसे ज्यादा 21 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकानपुर नगर में 15, वाराणसी में 12 तथा गोरखपुर में 10 मरीजों की मृत्यु हुई है।पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 33,214 नए मामले आए हैं।वाराणसी में 2564, प्रयागराज में 1828, कानपुर नगर में 1811 और मेरठ में 1273 नए मरीज मिले हैं।

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 187 लोगों की मौत हुई है जबकि 33,214 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

प्रदेश में यह अब तक के सर्वाधिक आंकड़े हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 187 मरीजों की मौत हुई है जो प्रदेश में संक्रमण से एक दिन में होने वाली सर्वाधिक मामले हैं। प्रदेश में अब तक इस वायरस संक्रमण से 10346 लोगों की मौत हो चुकी है। इस अवधि में सबसे ज्यादा 21 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं।

इसके अलावा कानपुर नगर में 15, वाराणसी में 12 तथा गोरखपुर में 10 मरीजों की मृत्यु हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 33,214 नए मामले आए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 5,902 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा वाराणसी में 2564, प्रयागराज में 1828, कानपुर नगर में 1811 और मेरठ में 1273 नए मरीज मिले हैं।

इस बार प्रदेश के पूर्वांचल के इलाकों में भी कोविड-19 के खासे मामले सामने आ रहे हैं। इनमें जौनपुर में 760, गाजीपुर में 468, देवरिया में 333, आजमगढ़ में 349, बलिया में 358 बलरामपुर में 162 संत कबीर नगर में 171 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इस अवधि में प्रदेश में 14198 मरीज ठीक भी हुए हैं।

प्रदेश में इस वक्त 2,42,265 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 9,42,511 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 6,89,900 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,25,269 नमूनों की जांच की गई हैं राज्य में अब तक तीन करोड़ 88 लाख 92 हजार 416 नमूने जांचे जा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में एक दिन में 58 रोगियों की मौत

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 10,784 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,88,956 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि 58 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,710 हो गई है।

राज्य में बीते 24 घंटे में 5,616 लोगों को छुट्टी दी गई है। संक्रमण से उबरने की दर 89.23 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 63,496 है। मंगलवार से 50,014 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है।

तमिलनाडु में संक्रमण के 11,681 नए मामले, 53 मरीजों की मौत

तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,681 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 10,25,059 हो गए, वहीं 53 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 13,258 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य में रविवार को पहली बार संक्रमण के दस हजार से अधिक 10,723 मामले सामने आए थे, वहीं सोमवार को 10,941 और मंगलवार को 10,986 नए मामले सामने आए थे। बुधवार को दिन में 7,071 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,27,440 हो गई है। राज्य में 84,361 उपचाराधीन मामले हैं। चेन्नई में कुल 3,750 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 2,94,073 हो गए हैं।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाउत्तर प्रदेश में कोरोनापश्चिम बंगालतमिलनाडुकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल