बुलंदशहर हिंसा को लेकर आरोपों से घिरे सीएम योगी PM मोदी से मिलने पहुंचे लोक कल्याण मार्ग

By स्वाति सिंह | Updated: December 6, 2018 17:05 IST2018-12-06T17:05:34+5:302018-12-06T17:05:34+5:30

गौरतलब है कि बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के परिजन गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने सीएम आवास पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद थे।

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath to meet Prime Minister Narendra Modi today in Delhi. | बुलंदशहर हिंसा को लेकर आरोपों से घिरे सीएम योगी PM मोदी से मिलने पहुंचे लोक कल्याण मार्ग

बुलंदशहर हिंसा को लेकर आरोपों से घिरे सीएम योगी PM मोदी से मिलने पहुंचे लोक कल्याण मार्ग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औपचारिक मुलाकात के लिए पहुंचे हैं। इसमें सीएम योगी बुलंदशहर हिंसा के बारे में अवगत करा सकते हैं।इसके साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी राज्य में होने वाले पर भी चर्चा कर सकते हैं।


गौरतलब है कि बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के परिजन गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने सीएम आवास पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद थे। इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की पत्नी ने सीएम योगी से अपना दर्द बयां किया। सीएम ने इंस्पेक्टर के बेटे श्रेय और अभिषेक से भी बात की और परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

बता दें कि सीएम योगी ने मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी को यूपी सरकार की तरफ से 40 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया। इसके साथ उनके माता-पिता तो 10 लाख रुपए और किसी एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। शहीद इंस्पेक्टर के बेटे अभिषेक का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद है।

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोवध, गोवंश के अवैध व्यापार तथा अवैध रूप से संचालित पशु वधशालाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार योगी ने कहा कि इस सम्बन्ध में कोई शिथिलता पाए जाने पर सम्बन्धित जिले के जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक—पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत तौर पर उत्तरदायी होंगे। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । 
 

Web Title: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath to meet Prime Minister Narendra Modi today in Delhi.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे