मुजफ्फरनगर, 19 जून उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय स्तर पर गाड़ियों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के वाहनों से निकाले गए 15 इंजन के अलावा एक कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आरोपियों को शुक्रवार को न्यू मंडी पुलिस थाना क्षेत्र के नजदीक से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की पहचान फुलमियां, सलीम और असलम के रूप में की गयी है। ये लोग राजधानी दिल्ली और मुजफ्फरनगर के आस-पास के इलाकों में गाड़ियों की चोरी करते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।