उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक 15 मार्च को लखनऊ में होगी

By भाषा | Updated: March 6, 2021 18:14 IST2021-03-06T18:14:15+5:302021-03-06T18:14:15+5:30

Uttar Pradesh BJP Working Committee will meet in Lucknow on March 15 | उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक 15 मार्च को लखनऊ में होगी

उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक 15 मार्च को लखनऊ में होगी

लखनऊ छह मार्च उत्तर प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक 15 मार्च को लखनऊ में होगी। यह जानकारी शनिवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान में दी गई।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने शनिवार को बताया कि बैठक की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह करेंगे, जबकि इसका उद्घाटन पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का समापन उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करेंगे।

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए इस बैठक को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साथ ही, 2022 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा बैठक में तय किए जाने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh BJP Working Committee will meet in Lucknow on March 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे