उत्तर प्रदेश एक बीमारू राज्य से अग्रणी बना- महेन्द्र नाथ पाण्डेय

By भाषा | Updated: September 25, 2021 21:41 IST2021-09-25T21:41:10+5:302021-09-25T21:41:10+5:30

Uttar Pradesh became a pioneer from a BIMARU state - Mahendra Nath Pandey | उत्तर प्रदेश एक बीमारू राज्य से अग्रणी बना- महेन्द्र नाथ पाण्डेय

उत्तर प्रदेश एक बीमारू राज्य से अग्रणी बना- महेन्द्र नाथ पाण्डेय

मेरठ, 25 सितम्बर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश एक बीमारू राज्य से अग्रणी राज्य बन गया है और ‘ईज आफ डूइंग बिजनेस’ में देश का दूसरा सबसे बड़ा प्रदेश बन गया है तथा स्मार्ट सिटी में भी प्रथम राज्य बना है ।

एक्सपोर्टर्स एन्क्लेव को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मेरठ का अपना नाम और पहचान है चाहे वह आजादी की लडाई हो, चाहे वह प्रदेश का विकास हो, चाहे इस देश के बडे जनआंदोलन का आधार हो। मेरठ अपने आप में एक जीवनशैली को प्रस्तुत करता है।’’

इससे पहले पांडेय ने यहां आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एक्सपोर्टर्स एन्क्लेव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हिन्दुस्तान की पहली रैपिड रेल यहां बनायी जा रही है। उन्होने कहा कि उद्योग जगत को कनेक्टिविटी, बिजली और कानून व्यवस्था चाहिए और जो उत्पाद बनाया जाता है उसके लिए देश के अंदर बेहतर विपणन एवं देश के बाहर निर्यात प्रोत्साहन चाहिए।

उन्होंने कहा कि इन चारों बिन्दुओ पर डबल इंजन की मोदी जी व योगी जी की सरकार द्वारा अनेको सुविधाओ का लाभ उद्यमियो को दिया जा रहा है।

इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ग्राम्य विकास साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि भारत विश्व गुरू था, विश्व गुरू है व विश्व गुरू रहेगा। उन्होने कहा कि कोरोना काल में पूरा विश्व प्रभावित हुआ लेकिन मोदी जी के प्रयासो से देश में वैक्सीन लाकर आमजन को बचाने का जो कार्य किया है वह सराहनीय है।

उन्होने कहा कि नीति व नीयत साफ हो तो सब कुछ हो सकता है लेकिन अगर नीति व नीयत साफ नही है तो संसाधन होते हुये भी कुछ नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीति व नीयत दोनो साफ है।

कार्यक्रम को अन्य गणमान्य लोगों ने संबोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh became a pioneer from a BIMARU state - Mahendra Nath Pandey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे