उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावः सीएम योगी का ऐलान, गन्ना का समर्थन मूल्य 325 से बढ़ाकर 350 रुपये किया
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 26, 2021 16:56 IST2021-09-26T16:12:02+5:302021-09-26T16:56:02+5:30
Uttar Pradesh Assembly Elections: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आयोजित 'किसान सम्मेलन' में कहा कि सामान्य गन्ना मूल्य 315 रुपये प्रति कुंतल से बढ़ाकर 340 रुपये किया जा रहा है।

बसपा के शासनकाल में 21 चीनी मिलें बंद की गईं और समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान 11 चीनी मिलें बंद कर दी गईं।
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गन्ना मूल्य प्रति कुंतल 325 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये करने की घोषणा की। किसान कई माह से तीन कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आयोजित 'किसान सम्मेलन' में कहा कि सामान्य गन्ना मूल्य 315 रुपये प्रति कुंतल से बढ़ाकर 340 रुपये किया जा रहा है। COVID महामारी के दौरान ब्राजील में चीनी उद्योग ठप हो गया, जो दुनिया का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक है। महाराष्ट्र में आधे से अधिक चीनी मिलें और कर्नाटक में कुछ मिलें भी बंद हो गईं लेकिन यूपी सरकार ने सभी 119 मिलें चलाईं।
During COVID pandemic, the sugar industry came to a grinding halt in Brazil which is the biggest sugar producer in the world. More than half of the sugar mills in Maharashtra and some mills in Karnataka were also closed down but UP Govt ran all 119 mills: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/hhwLtrtRhA
— ANI UP (@ANINewsUP) September 26, 2021
लखनऊ में किसान सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बसपा के शासनकाल में 21 चीनी मिलें बंद की गईं और समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान 11 चीनी मिलें बंद कर दी गईं। जब हम (भाजपा) सत्ता में आए, हमने बंद मिल को फिर से शुरू किया और गन्ना किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए।
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले नौ माह से आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के 'भारत बंद' से ठीक एक दिन पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किसानों के हक में लागू की गई योजनाओं की चर्चा करते हुए गन्ना मूल्य में प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि की घोषणा की।
आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा द्वारा आयोजित 'किसान सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने तय किया है कि अब तक प्रति क्विंटल जिस गन्ने का दाम 325 रुपये मिलता था, उसमें 25 रुपये की वृद्धि की जाएगी और यह अब प्रति क्विंटल 350 रुपये मिलेगा।''
मुख्यमंत्री ने आगे कहा '' सरकार ने तय किया है कि सामान्य गन्ने का जो 315 रुपये (प्रति क्विंटल) अब तक दाम था, उसमें भी अब 25 रुपये की वृद्धि होगी और प्रति क्विंटल 340 रुपये का भुगतान होगा। साथ ही सरकार ने अनुपयुक्त गन्ने के दाम में भी प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि करने का फैसला किया है।''
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि नई तकनीक के साथ किसान को अत्याधुनिक बीज दें ताकि वे भी अगेती गन्ना का ही उत्पादन करने की दिशा में आगे बढ़ें। आदित्यनाथ ने किसानों को इस नई घोषणा के फायदे बताते हुए कहा, ''इससे गन्ना किसानों की आय में अतिरिक्त आठ प्रतिशत की वृद्धि होगी और 45 लाख किसानों के जीवन में परिवर्तन होगा। यह परिवर्तन सामान्य नहीं है। 119 चीनी मिलों को चलाना है और एथनॉल के साथ इसे जोड़ना है।''