उत्तर प्रदेश: लाइसेंसी पिस्टल साफ करते समय चली गोली से सेना के जवान की मौत
By भाषा | Updated: January 28, 2020 15:16 IST2020-01-28T15:16:21+5:302020-01-28T15:16:21+5:30

एक माह की छुट्टी पर विपिन अपने घर खंडहर आया हुआ था ।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में छुट्टी पर आए सेना के जवान की मंगलवार को लाइसेंसी पिस्टल साफ करते समय गोली चलने से मौत हो गई । पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम ने बताया कि थाना जलालाबाद अंतर्गत खंडहर गांव में रहने वाला विपिन पाठक (30) सेना में नौकरी करता है और इस समय बेंगलुरू में तैनात है ।
एक माह की छुट्टी पर विपिन अपने घर खंडहर आया हुआ था । उन्होंने बताया कि आज सुबह वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल की सफाई कर रहा था । इसी दौरान पिस्टल से गोली चल गई और उसे लग गई ।
घायल अवस्था में विपिन को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।