उत्तर प्रदेश : अराजक तत्वों ने डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की

By भाषा | Updated: March 30, 2021 11:10 IST2021-03-30T11:10:21+5:302021-03-30T11:10:21+5:30

Uttar Pradesh: Anarchic elements damaged the statue of Dr. Ambedkar | उत्तर प्रदेश : अराजक तत्वों ने डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की

उत्तर प्रदेश : अराजक तत्वों ने डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की

बलिया (उत्तर प्रदेश), 30 मार्च बलिया जिले के भीमपुरा क्षेत्र में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने का मामला सामने आया है।

उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव ने मंगलवार को बताया कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के खूंटा गांव में सोमवार तड़के अराजक तत्वों ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों, खासकर दलितों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा नयी प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि इस मामले में अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार की शिकायत पर भीमपुरा थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Anarchic elements damaged the statue of Dr. Ambedkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे