उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में सट्टेबाज से रंगदारी वसूलने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: February 17, 2021 18:44 IST2021-02-17T18:44:44+5:302021-02-17T18:44:44+5:30

Uttar Pradesh: A case has been registered against four for recovering extortion money from a bookie in Bulandshahr. | उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में सट्टेबाज से रंगदारी वसूलने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में सट्टेबाज से रंगदारी वसूलने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), 17 फरवरी इलाके में सट्टेबाजी का धंधा चलाने देने के लिए स्थानीय पुलिस को राजी करने के नाम पर सट्टेबाज से कथित रूप से रंगदारी मांगने के आरोप में खुद को पत्रकार बताने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपियों में से दो कुलदीप सक्सेना और अंश कौशिक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 90,000 रुपये बरामद किए गए हैं। दो अन्य आरोपी फरार हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सट्टेबाज अशोक कुमार (60) ने आरोपियों से संपर्क करके स्थानीय प्रशासन को प्रभावित करने में मदद मांगी थी और उसके एवज में 1.60 लाख रुपये का भुगतान किया था।

बाद में चारों ने कुमार से और एक लाख रुपये मांगे और मना करने पर उसका पर्दाफाश करने की धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 420 और 384 तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अुनसार, सक्सेना स्थानीय साप्ताहिक समाचार पत्र ‘बुलंदशहर एंटी-करप्शन मेल’ का संपादक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: A case has been registered against four for recovering extortion money from a bookie in Bulandshahr.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे