उत्तर प्रदेश : 16 बच्चों को ट्रेन से उतारा गया, पुलिस कर रही है मानव तस्करी के पहलू से जांच

By भाषा | Updated: September 9, 2021 23:36 IST2021-09-09T23:36:54+5:302021-09-09T23:36:54+5:30

Uttar Pradesh: 16 children were deboarded from the train, police is investigating from the aspect of human trafficking | उत्तर प्रदेश : 16 बच्चों को ट्रेन से उतारा गया, पुलिस कर रही है मानव तस्करी के पहलू से जांच

उत्तर प्रदेश : 16 बच्चों को ट्रेन से उतारा गया, पुलिस कर रही है मानव तस्करी के पहलू से जांच

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), नौ सितंबर सोलह बच्चों को इस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रेन से सुरक्षित उतारा गया कि उन्हें कथित तौर पर तस्करी करके बिहार से पंजाब ले जाया जा रहा है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि बच्चों के साथ मौजूद 11 लोगों से पूछताछ की जा रही है।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी फजल रहमान खान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि असम के गुवाहाटी से चलने वाली एक ट्रेन से कुछ बच्चों को तस्करी करके बिहार से पंजाब ले जाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की मदद से 16 बच्चों और 11 व्यस्कों को ट्रेन से उतारा गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों की उम्र 14 से 16 साल के बीच है और उन्हें पुलिस की निगरानी में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि बच्चों के साथ मौजूद लोग अभी तक उनके साथ अपने संबंध का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं दे सके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: 16 children were deboarded from the train, police is investigating from the aspect of human trafficking

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे