महाराष्ट्र के एमबीवीवी पुलिस थाना क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध

By भाषा | Updated: November 19, 2021 11:08 IST2021-11-19T11:08:55+5:302021-11-19T11:08:55+5:30

Use of drones, paragliders banned in MBVV police station area of Maharashtra | महाराष्ट्र के एमबीवीवी पुलिस थाना क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध

महाराष्ट्र के एमबीवीवी पुलिस थाना क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध

ठाणे (महाराष्ट्र), 19 नवंबर मीरा भयंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस आयुक्तालय के सीमा क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर, रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित अत्यंत हल्के विमानों और एयर मिसाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय सीमा क्षेत्र में महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों के कुछ हिस्से आते हैं।

आयुक्तालय ने आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत बृहस्पतिवार को निषेधाज्ञा जारी की।

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) विजयकांत सागर द्वारा जारी आदेश में कहा गया, ‘‘एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय के सीमा क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर, रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित अत्यंत हल्के विमानों और एयर मिसाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है।’’

यह आदेश 17 नवंबर से लागू हुआ और अगले साल 11 जनवरी तक लागू रहेगा।

आदेश ने कहा गया कि लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Use of drones, paragliders banned in MBVV police station area of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे