भारत में कोविड-19 का प्रभाव कम करने के लिये 30 लाख अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा यूएसएआईडी
By भाषा | Updated: November 4, 2020 21:40 IST2020-11-04T21:40:53+5:302020-11-04T21:40:53+5:30

भारत में कोविड-19 का प्रभाव कम करने के लिये 30 लाख अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा यूएसएआईडी
नयी दिल्ली, चार नवंबर कैटलिस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज (सीएमएस) ने बुधवार को बताया कि उसने भारत में कोविड-19 से निपटने में मदद के लिये अमेरिकी अंतराराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत संवेदनशील समुदायों के स्वास्थ्य, आजीविका और सामाजिक सुरक्षा के लिये 30 लाख अमेरिकी डॉलर प्रदान किये जाएंगे।
सीएमएस ने एक बयान में कहा कि एजेंसी कोविड कार्रवाई साझेदारी (सीएसी) में सहयोग स्वरूप दो साल में 30 लाख अमेरिकी डॉलर की मदद देगी। बुधवार को डिजिटल सम्मेलन के जरिये इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है।
बयान में कहा गया है कि इस कोष का इस्तेमाल कमजोर समुदायों की स्वास्थ्य, आजीविका और सामाजिक सुरक्षा में मदद के लिये किया जाएगा।