UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी दिन, जानें पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Updated: October 26, 2021 11:15 IST2021-10-26T11:15:15+5:302021-10-26T11:15:15+5:30

UPTET 2021 परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर थी जो अब बढ़कर 26 तारीख कर दी गई है।

UPTET 2021 details, registration date extended 25 October last date to apply | UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी दिन, जानें पूरी डिटेल

UPTET 2021: यूपीटीईटी के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी दिन

Highlightsयूपीटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख एक दिन के लिए बढ़ाई गई है।परीक्षा के लिए उम्मीदवार updeled.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।आवेदन की फीस भरने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर और प्रिंट आउट जमा करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2021 के लिए अगर आपने आवेदन नहीं किया है तो आखिरी मौका अभी भी आपके पास मौजूद है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने आवेदन की तारीख एक दिन के लिए बढा़ई है। 

ऐसे में आवेदन करने की आखिरी तारीख आज (26 अक्टूबर 2021) है। परीक्षा के लिए उम्मीदवार updeled.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की फीस भरने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2021 है। वहीं, आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जमा करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2021 रखी गई है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन कल, 25 अक्टूबर को समाप्त हो रहे थे।

UPTET 2021: कैसे करें आवेदन?

- इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in. पर जाना होगा।

- यहां UPTET 2021 लिंक पर क्लिक करें। ये लिंक आपको होमपेज पर ही नजर आ जाएगा।

- इसके बाद अपना लॉगइन डिटेल वहां डाले या फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।

- आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन की फीस भी ऑनलाइन भर दें।

- इसके बाद सब्मिट पर क्लिक कर दें। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आवेदन का प्रिंट जरूर निकाल लें और इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

UPTET 2021 परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के बाद एक आधिकारिक आंसर की भी जारी की जाएगी और उम्मीदवार इसे चुनौती भी दे सकते हैं। ऐसा 6 से 28 दिसंबर तक किया जा सकता है। इस संबंध में और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीटीईटी की आधिकारिक साइट को भी देख सकते हैं।

Web Title: UPTET 2021 details, registration date extended 25 October last date to apply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे