कांग्रेस नेता नगमा ने कहा- जब पार्टी में आई तो सोनिया जी ने कहा था राज्यसभा भेजूंगी...18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे

By मनाली रस्तोगी | Published: May 30, 2022 01:08 PM2022-05-30T13:08:11+5:302022-05-30T13:10:07+5:30

कांग्रेस द्वारा विभिन्न राज्यों की राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किए जाने के बाद पार्टी के कुछ नेताओं ने असंतोष जाहिर किया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया कि शायद मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई। नगमा ने उनके रीट्वीट करके मन की बात कही।

Upset Nagma tweets as Congress ignores her for Rajya Sabha | कांग्रेस नेता नगमा ने कहा- जब पार्टी में आई तो सोनिया जी ने कहा था राज्यसभा भेजूंगी...18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे

कांग्रेस नेता नगमा ने कहा- जब पार्टी में आई तो सोनिया जी ने कहा था राज्यसभा भेजूंगी...18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे

Highlightsरविवार को कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।कांग्रेस की लिस्ट में राजीव शुक्ला, इमरान प्रतापगढ़ी, अजय माकन और प्रमोद तिवारी इत्यादि का नाम है।कांग्रेस द्वारा राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद से ही विरोध के स्वर उठने शुरू हो गए।

नई दिल्ली: राज्यसभा के लिए 10 जून को चुनाव होना है। ऐसे में जहां कांग्रेस ने रविवार को 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तो वहीं इस लिस्ट से पार्टी में काफी असंतोष है। पवन खेड़ा और संयम लोढ़ा के अलावा प्रत्याशियों की इस लिस्ट से नगमा भी काफी निराश नजर आईं। इसी क्रम में कांग्रेस नेत्री और मुंबई कांग्रेस की उपाध्यक्ष नगमा ने ट्वीट किया।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया जी ने व्यक्तिगत रूप से 2003/04 में मुझे राज्यसभा में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध किया था, जब मैं उनके कहने पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था, तब हम सत्ता में नहीं थे। तब से 18 साल हो गए हैं, उन्हें एक मौका नहीं मिला, श्री इमरान को महाराष्ट्र से राज्यसभा में शामिल किया गया है, मैं पूछता हूं कि क्या मैं कम योग्य हूं।" 

वहीं, पवन खेड़ा के ट्वीट को नगमा ने रीट्वीट करके लिखा, "हमारी भी 18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे।" बता दें कि प्रत्याशियों की लिस्ट सामने आने के बाद पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई।" मालूम हो, राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पी चिदंबरम, जयराम रमेश और अजय माकन के अलावा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के नाम की घोषणा की है। 

Web Title: Upset Nagma tweets as Congress ignores her for Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे