योगी कैबिनेट के मंत्री चेतन चौहान की तबीयत बिगड़ी, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर, 1 महीने से हैं कोरोना संक्रमित

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 16, 2020 09:31 IST2020-08-16T09:31:24+5:302020-08-16T09:31:24+5:30

हाल ही में कोरोना संक्रमित यूपी कैबिनेट की मंत्री कमला रानी वरुण का निधन हुआ था। वह कोरोना संक्रमण की वजह से लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थी।

UP yogi cabinet minister Chetan Chauhan Put On Life Support who tested positive on COVID-19 in July | योगी कैबिनेट के मंत्री चेतन चौहान की तबीयत बिगड़ी, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर, 1 महीने से हैं कोरोना संक्रमित

Chetan Chauhan (File Photo)

Highlightsचेतन चौहान 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जब से वह लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे।उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी संक्रमित पाए गए हैं।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री चेतन चौहान की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। पिछले एक महीने से चेतन चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। चेतन चौहान को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। कोविड-19 से जूझ रहे मंत्री चेतन चौहान की किडनी में  इन्फेक्शन बढ़ गया है। जिसके बाद उन्हें शनिवार (15 अगस्त) को लखनऊ के पीजीआई से मेदांता में शिफ्ट किया गया है। जहां वह फिलहाल वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।

चेतन चौहान 11 जुलाई को पाए गए थे कोरोना संक्रमित

रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मंत्री पिछले महीने 11 जुलाई को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। तभी से उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। हालांकि मेदांता हॉस्पिटल की ओर से फिलहाल कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। 

चेतन चौहान पूर्व इंडियन क्रिकेटर भी रह चुके हैं। क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय हैं। वह अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार में वह सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री हैं। चेतन चौहान बीजेपी से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं।  1991 और 1998 में चेतन चौहान बीजेपी के टिकट पर सांसद बने थे। 

Web Title: UP yogi cabinet minister Chetan Chauhan Put On Life Support who tested positive on COVID-19 in July

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे