उप्रः परिवार की मर्जी के खिलाफ विवाह करने पर युवती की हत्या

By भाषा | Updated: July 29, 2021 16:55 IST2021-07-29T16:55:16+5:302021-07-29T16:55:16+5:30

UP: Woman murdered for marrying against family's wishes | उप्रः परिवार की मर्जी के खिलाफ विवाह करने पर युवती की हत्या

उप्रः परिवार की मर्जी के खिलाफ विवाह करने पर युवती की हत्या

बदायूं (उत्तर प्रदेश), 29 जुलाई परिवार की मर्जी के खिलाफ विवाह करने पर परिजनों ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर 21 वर्षीय युवती की हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पीड़िता की पहचान दातागंज पुलिस थाना क्षेत्र की पलिया गुजर निवासी अर्चना के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि अर्चना 28 जून को अपने घर से चली गई थी और उसने बरेली में रह रहे अपने रिश्ते के चाचा देवेंद्र से शादी कर ली थी। पुलिस के अनुसार बाद में अर्चना के परिजनों ने देवेंद्र और उसके तीन भाइयों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 (अपहरण) के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को पीड़िता, देवेंद्र और उसके एक भाई के साथ अपने बयान दर्ज कराने के लिए जब दातागंज पुलिस थाने आ रहे थे तब उसके परिजनों ने चाकू घोंपकर अर्चना की हत्या कर दी।

देवेंद्र द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार अर्चना पर उसके दो भाइयों समेत चार लोगों ने हमला किया। इसके अनुसार वारदात थाने से करीब 100 मीटर दूर हुई।

शर्मा ने बताया कि देवेंद्र की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अर्चना के भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Woman murdered for marrying against family's wishes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे