यूपी : कानपुर में महिला के ऊपर बैठे दारोगा का वीडियो हुआ वायरल, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 18, 2021 10:54 IST2021-07-18T10:48:30+5:302021-07-18T10:54:55+5:30

कानपुर देहात का एक वीडियो वायरल हो रहा है ,जिसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शेयर किया और सरकार पर जमकर निशाना साधा । इस वीडियो को लेकर कानपुर देहात पुलिस ने भी ट्वीट किया है ।

Up video of the inspector sitting on top of the woman went viral akhilesh yadav targeted the government | यूपी : कानपुर में महिला के ऊपर बैठे दारोगा का वीडियो हुआ वायरल, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदारोगा का महिला पर बैठे हुए वीडियो हुआ वायरल कानपुर देहात पुलिस ने कहा- वीडियो को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा है पुलिस दुर्गादासपुर गांव में किसी व्यक्ति को पकड़ने गई थी, तब यह घटना हुई

लखनऊ : कानपुर  देहात का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दारोगा महिला पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं । इस घटना की तस्वीर को ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा । यह मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने की पुखरायां चौकी का है । यहां पुलिस दुर्गादासपुर गांव में किसी व्यक्ति को पकड़ने गए थे ,जब यह घटना हुई।


अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा 'उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की कृपा पात्र बने कुछ पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं है, घोर निंदनीय।'

वहीं इस मामले में कानपुर देहात के एसपी का कहना है कि पुलिस गांव में एक व्यक्ति को पकड़ने गई थी लेकिन उसके परिजनों ने पुलिस के साथ बदतमीजी की और युवक को भगा दिया । तस्वीर में दिखने वाली आरोपी के गांव की महिला ने दरोगा को कॉल पकड़ के खींचा, जिससे शायद वह गिर गई । उसके साथ चौकी इंचार्ज भी गिर गया । महिला ने कॉलर छोड़ा तो वह वहां से चला गया लेकिन महिला की तहरीर पर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है । आगे इस मामले की जांच की जा रही है।


कानपुर पुलिस ने किया ट्वीट 


आपको बताते दें कि इस वीडियो को कानपुर देहात पुलिस ने शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'चौकी इंचार्ज व महिला से संबंधित वायरल वीडियो के संबंध में अवगत कराना है कि चौकी प्रभारी गांव में एक आरोपी की तलाश में गए थे । यहां एक अन्य युवक द्वारा पुलिस टीम के साथ बदतमीजी करने का प्रयास किया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा उस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले जाया जा रहा था । इसी क्रम में उक्त युवक के परिजनों द्वारा जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी । पुलिस टीम पर आक्रमक हो कर युवक को भगा दिया गया । महिला द्वारा चौकी इंचार्ज की गिरेबान पकड़ खींचा गया, जिससे महिला और चौकी इंचार्ज दोनों गिर गया ।  जिसका वीडियो संलग्न है । इस वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर और वायरल वायरल कर घटना को दूसरे रूप देने की कोशिश की जा रही है । महिला द्वारा पुलिस पर मारपीट और बदतमीजी का आरोप लगाया जा रहा है । उपरोक्त प्रकरण की संपूर्ण एवं निष्पक्ष जांच के लिए चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए क्षेत्राधिकारी से जांच कराई जा रही है।'

Web Title: Up video of the inspector sitting on top of the woman went viral akhilesh yadav targeted the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे