उप्र: सड़क हादसे में चाचा-भतीजा की मौत

By भाषा | Updated: August 6, 2021 23:36 IST2021-08-06T23:36:42+5:302021-08-06T23:36:42+5:30

UP: Uncle-nephew killed in road accident | उप्र: सड़क हादसे में चाचा-भतीजा की मौत

उप्र: सड़क हादसे में चाचा-भतीजा की मौत

सुल्तानपुर (उप्र) छह अगस्त सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजा की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोसाईगंज के थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि शुक्रवार रात थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा निवासी मुरली (50), संजय (30) व जग्गू एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे और इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस सड़क हादसे में चाचा-भतीजा मुरली व संजय की मौत हो गई और जग्गू घायल हो गया। तिवारी ने बताया कि जग्गू का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Uncle-nephew killed in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे