उप्र: दो तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये की चरस बरामद
By भाषा | Updated: August 11, 2021 21:31 IST2021-08-11T21:31:02+5:302021-08-11T21:31:02+5:30

उप्र: दो तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये की चरस बरामद
लखनऊ/बरेली, 11 अगस्त उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य की चरस बरामद की।
एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों के नेपाल के सोनौली बॉर्डर से चरस की खेप लेकर पीलीभीत के रास्ते शामली रवाना होने की सूचना मिली थी। इस पर एसटीएफ की एक टीम ने बरेली के हाफिजगंज कस्बे स्थित सेथल तिराहे पर दोपहर करीब डेढ़ बजे संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोका तो उसमें सवार लोग उतरकर भागने लगे मगर एसटीएफ ने दोनों तस्करों मुजाहिर चौहान और इशफाक को पकड़ लिया।
सूत्रों ने बताया कि ट्रक की तलाशी लेने पर उसके केबिन के ऊपर बनी छत पर तिरपाल में छिपाकर रखे हुए चार बोरों में 150 पैकेट चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जाती है।
गिरफ्तार अभियुक्त मुजाहिर चौहान ने पुलिस को बताया कि वह कई वर्षों से अपने साझीदार कुर्बान के साथ मिलकर चरस की तस्करी करता है। इसी तस्करी के पैसों से उसने वह ट्रक खरीदा है। बरामद चरस की आपूर्ति पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में की जानी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों को हाफिजगंज थाने में दाखिल कर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।