उप्र: युवक ने युवती पर घर में घुसकर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

By भाषा | Updated: November 4, 2021 00:03 IST2021-11-04T00:03:15+5:302021-11-04T00:03:15+5:30

UP: The young man threw acid on the girl after entering the house, the condition was critical | उप्र: युवक ने युवती पर घर में घुसकर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

उप्र: युवक ने युवती पर घर में घुसकर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

सुलतानपुर (उप्र), तीन नवंबर उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के थाना कादीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूपतीपुर में बुधवार को एक युवक ने 18 वर्षीय युवती पर उसके घर जाकर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गया।

पीड़िता को परिवार के लोगों ने कादीपुर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया। पीड़िता के परिजनों ने इसे एकतरफा प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है।

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि थाना करौंदीकला क्षेत्र के पाकड़पुर निवासी पवन गौतम (20) ने अपने घर के बरामदे में लेटी युवती पर बोतल में भरा तेजाब डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गयी। उन्होंने बताया कि तेजाब फेंककर आरोपी फरार हो गया।

पीड़िता के परिजनों ने इसे एकतरफा प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है। आरोपी के परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: The young man threw acid on the girl after entering the house, the condition was critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे