यूपीः पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले कश्मीरी छात्रों पर राजद्रोह का मामला दर्ज, पेशी के दौरान हुआ हंगामा

By अनिल शर्मा | Updated: October 29, 2021 07:26 IST2021-10-29T07:15:18+5:302021-10-29T07:26:52+5:30

अधिकारियों ने बताया कि उक्त छात्रों में से दो की उम्र 20-20 साल है और एक 21 वर्ष का है। इन छात्रों को आगरा की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

up sedition case filed against kashmiri students who raised slogans in support of pakistan vs india t20 match | यूपीः पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले कश्मीरी छात्रों पर राजद्रोह का मामला दर्ज, पेशी के दौरान हुआ हंगामा

यूपीः पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले कश्मीरी छात्रों पर राजद्रोह का मामला दर्ज, पेशी के दौरान हुआ हंगामा

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि उक्त छात्रों में से दो की उम्र 20-20 साल है और एक 21 वर्ष का हैइन छात्रों को आगरा की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया

नोएडा/आगराः पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले जो तीन कश्मीरी छात्र आगरा में गिरफ्तार किये गए थे, उन पर गुरुवार को राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उक्त छात्रों में से दो की उम्र 20-20 साल है और एक 21 वर्ष का है। 

 विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा यादव ने तीनों छात्रों को 11 नवंबर तक जेल भेज दिया। पुलिस ने मुकदमे में राजद्रोह की धारा 124ए की वृद्धि कर दी है। अधिकारी ने कहा कि इन छात्रों को आगरा की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तीनों छात्रों की पेशी के दौरान हंगामा हुआ। अदालत से बाहर आते समय कथित तौर पर कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। वहीं कुछ लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस बीच जम्मू कश्मीर के छात्रों की एक संस्था ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि छात्रों पर से राजद्रोह का मामला वापस लिया जाए। 

क्या है मामलाः

दरअसल टी-20 विश्वकप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद आरोपी तीनों कश्मीरी छात्रों ने व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाया था। आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया। देश विरोधी नारेबाजी की। मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने तीनों कश्मीरी छात्र बड़गांव निवासी अरशीद यूसुफ, शौकत अहमद गनी और बांदीपोरा निवासी इनायत अल्ताफ शेख को निलंबित कर दिया था। 

Web Title: up sedition case filed against kashmiri students who raised slogans in support of pakistan vs india t20 match

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे