मुलायम सिंह यादव के बर्थडे पर फल बाँटने गए हाजी इकराम कुरैसी पर लगा अस्पताल परिसर में सिगरेट पीने का आरोप

By एएनआई | Updated: November 23, 2019 10:31 IST2019-11-23T10:31:35+5:302019-11-23T10:31:35+5:30

सपा नेता हाजी इकराम क़ुरैशी ने अपनी सफायी में कहा कि वो अस्पताल के बाहर स्थित पार्क के पास सिगरेट पी रहे थे। क़ुरैशी ने एक पत्रकार से यह भी कहा कि 'तुम जैसा चाहो वैसा दिखा सकते हो क्योंकि बुरा प्रचार भी प्रचार ही है।'

up samajwadi party leader Haji Ikram Qureshi is alleged of smoking in hospital on mulayam singh yadav birthday | मुलायम सिंह यादव के बर्थडे पर फल बाँटने गए हाजी इकराम कुरैसी पर लगा अस्पताल परिसर में सिगरेट पीने का आरोप

मुलायम सिंह यादव के बर्थडे पर फल बाँटने गए हाजी इकराम कुरैसी पर लगा अस्पताल परिसर में सिगरेट पीने का आरोप

समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता हाजी इकराम कुरैशी शुक्रवार को (22 नवंबर)  मुरादाबाद के एक अस्पताल परिसर में धम्रपान करते हुए देखे गए। एसी नेता इकराम कुरैशी, मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर अस्पताल में मरीजों को फल बांटने आए थे।

इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब देखा जा रहा है। जिसमें वह अस्पताल के परिसर में धूम्रपान करते हुए देखे जा सकते हैं।

इस घटना के बारे में जब कुरैशी से पूछा गया, उन्होंने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि वह अस्पताल के परिसर में नहीं थे। "मैं अस्पताल में नहीं था, मैं बाहर पार्क के पास था, तुम जैसा चाहो वैसा देख सकते हों, लेकिन बुरा प्रचार करना भी एक तरह का  प्रचार ही है।"

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कुरैशी ने बताया कि वह मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर अस्पताल में फल बांटने आए थे।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन 22 नवंबर पर समाजवादी पार्टी ने राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में उन्हें बधाई देने वाले पोस्टर बैनर लगवाए थे।

 

Web Title: up samajwadi party leader Haji Ikram Qureshi is alleged of smoking in hospital on mulayam singh yadav birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे