उप्र: पराली जलाने वाले किसानों पर 1.92 लाख रुपये जुर्माना

By भाषा | Updated: November 27, 2020 12:19 IST2020-11-27T12:19:46+5:302020-11-27T12:19:46+5:30

UP: Rs 1.92 lakh fine on farmers who burn stubble | उप्र: पराली जलाने वाले किसानों पर 1.92 लाख रुपये जुर्माना

उप्र: पराली जलाने वाले किसानों पर 1.92 लाख रुपये जुर्माना

बलिया (उप्र), 27 नवंबर प्रशासन ने जिले में पराली जलाने के 39 मामले प्रकाश में आने के बाद इस संबंध में अब तक किसानों पर 1.92 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है तथा दो लेखपाल व दो पंचायत सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी एचपी शाही ने बताया कि जिले में पराली जलाने की घटनाओं पर सेटेलाइट से नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक ऐसे 39 मामलों की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। साथ ही सिकन्दरपुर तहसील के दो लेखपाल व दो पंचायत सचिव पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

शाही ने बताया कि अब तक 1.92 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें 15 हजार रुपये जमा भी हो चुके हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि पराली नहीं जलाएं, ताकि प्रशासन को ऐसी कार्रवाई नहीं करनी पड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Rs 1.92 lakh fine on farmers who burn stubble

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे