उप्र: दुर्लभ प्रजाति का सांप बरामद, तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 17, 2021 22:16 IST2021-11-17T22:16:20+5:302021-11-17T22:16:20+5:30

UP: Rare species of snake recovered, smuggler arrested | उप्र: दुर्लभ प्रजाति का सांप बरामद, तस्कर गिरफ्तार

उप्र: दुर्लभ प्रजाति का सांप बरामद, तस्कर गिरफ्तार

बहराइच (उप्र), 17 नवंबर बहराइच जिले की पुलिस तथा वन विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को भारत-नेपाल के सीमावर्ती मोतीपुर क्षेत्र से करीब एक करोड़ रूपये मूल्य का दुर्लभ प्रजाति का 'सैंडबोआ' सांप बरामद कर एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के निर्देश पर वन विभाग के साथ संयुक्त गश्त के दौरान मंगलवार शाम एक वन्यजीव तस्कर नियाज अली को मोतीपुर थानांतर्गत मटिहा मोड़ के निकट रोककर उसकी कार की तलाशी ली गयी। इस दौरान उसमें से एक सैंडबोआ सांप बरामद किया गया। नियाज को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये वन्यजीव तस्कर तथा उसके फरार साथी के खिलाफ मोतीपुर थाने में भारतीय दण्ड विधान तथा भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

कुमार ने बताया कि बरामद सैंडबोआ सांप दुर्लभ व संरक्षित श्रेणी का वन्यजीव है। इसका वजन करीब पांच किलोग्राम है। उन्होंने बताया कि आरोपी तस्कर ने इसे तस्करी कर नेपाल ले जाने की बात कुबूल की है।

कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच किलो वजन के एक सांप की कीमत करीब एक करोड़ रूपए आंकी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Rare species of snake recovered, smuggler arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे