उप्र पंचायत चुनाव: 15 असामाजिक तत्वों के मुजफ्फरनगर में प्रवेश पर रोक
By भाषा | Updated: April 11, 2021 16:35 IST2021-04-11T16:35:08+5:302021-04-11T16:35:08+5:30

उप्र पंचायत चुनाव: 15 असामाजिक तत्वों के मुजफ्फरनगर में प्रवेश पर रोक
मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 अप्रैल आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के प्रयास के तहत पुलिस ने रविवार को 15 असामाजिक तत्वों के जिले में प्रवेश पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया।
चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों द्वारा जिले से बाहर रखे गए 15 लोगों में मारे गए अपराधी विक्रांत उर्फ विक्की त्यागी का बेटा भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि ये लोग विभिन्न मामलों में शामिल हैं और इन लोगों के कारण जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में शांति भंग होने की आशंका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।